About Us

हमारा उद्द्श्ये :

About Us – नमस्कार भक्तों , Janamkundali.co.in पर आपका स्वागत है। इस वेबसाइट पर, मैं ज्योतिष, वास्तुशास्त्र, जन्मकुंडली, शुभशुभ विचार से संबंधित सामग्री प्रदान करता हूं, इस वेबसाइट पर, आपको ज्योतिष सुझाव (जैसे जन्मकुंडली, वास्तुशास्त्र, शुभ विचार, हिन्दू त्योंहार आदि) जन्मकुंडली समीक्षाएं मिलेंगी, और कुछ दैनिक जीवन से संबंधित सुझाव मिलेंगे। जन्मकुंडली का उद्देश्य सुखी जीवन जीने के लिए ज्ञान और मार्गदर्शन प्रदान करना है।

कब शुरू हुआ जन्मकुंडली:

सौरभ शुक्ला – ज्योतिष शास्त्री द्वारा 2021 में स्थापित, जन्मकुंडली भारत में अपनी शुरुआत से एक लंबा सफर तय कर चुकी है।
पहले यह मेरे पिता स्वर्गीय श्री राकेश कुमार शुक्ल द्वारा किया जाता था। पिता जी के साथ कर्मकांड करने में आनंद आ रहा था  तब मैंने ज्योतिष में स्नातकोत्तर डिप्लोमा का अध्ययन करने का फैसला किया और अच्छे व्यावहारिक ज्ञान के साथ पूरा किया क्योंकि यह हमारे परिवार में लंबे समय से था।

कैसा लगता हैं किसी का सहायक बनके:

मेरे मन में हमेशा से एक ख्याल आता हैं की कुछ ऐसा कार्य करें ताकि सभी की परेशानियां काम की जा सकें और भगवान की शरण में जाने से अच्छा कुछ नहीं होता I जो कुछ भी हमने पाया हैं सब प्रभु की इच्छा से और जो कुछ भी हो रहा है सब प्रभु की इच्छा से ही हो रहा है अतः मैंने भी इसी प्रभु को ही माध्यम मानकर इसी राह पर चलना आरम्भ कर दिया और सही कहूं तो इस कार्य में मुझे बहुत ही आनंद आता है तथा एक सुख की अनुभूति होती है I

मेरे जीवन में कुछ ऐसी घटनायें घटी जिन्होंने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया की अगर प्रभु का सानिध्य प्राप्त हो जाये तो जीवन में हर सुख की प्राप्ति की जा सकती है तथा हर परेशानी से आसानी से निकला जा सकता है I

प्रभु ने मुझे अपने होने का अहसास कई बार कराया है तथा हर बार मेरा साथ दिया है

प्रेम से बोलो राधे राधे

एक इंजीनियर से ज्योतिष:

ज्योतिषशास्त्र में विद्या प्राप्त करने से पहले मैंने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की तथा प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी की (लगभग १५ साल) परन्तु एक बार फिर मैं प्रभु का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ की (that) उन्होंने मुझे चुना और अपना गुणगान करने का सुअवसर मुझे दिया I आज मैं चाहता हूँ की जो विद्या मैंने प्राप्त की है उसको ज्यादा से ज्यादा प्रयोग में लाऊं तथा प्रभु की इच्छा से लोगो का कष्ट कम करने में माध्यम बनु I

क्या लाभ हैं जन्मकुंडली के:

About Us – जन्मकुंडली और वैदिक एस्ट्रोलॉजी की द्वारा हम अपनी परेशानियों को कम कर सकते हैं या (or) समाप्त कर सकते हैं जब कभी आपसे विस्तार से वार्तालाप होगी तब अपने अनुभव आपके साथ साझा करेंगे की किस प्रकार (how) से प्रभु ने मेरी प्रत्यक्ष रूप से सहायता की I

Janamkundali | जन्मकुंडली

फेसबुक पर संपर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

https://janamkundali.co.in/