बहुत ही विचारणीय विषय है अपने व्यवसाय के नामकरण का | जैसे की अपनी कंपनी, फर्म, दुकान, प्रोडक्ट, प्रतिष्ठान, ब्रांड नेम, व्यापार, कारोबार इत्यादि का अपनी राशि के अनुसार नामकरण । व्यापार मे संस्था का उचित नाम का चयन वहां पर काम करने वाले सभी लोगो की नाम की राशि अनुसार व्यवसाय से गहरा संबन्ध रखता है। अतः हमें नाम की राशि अनुसार व्यवसाय का नामकरण करना चाहिए ताकि जीवन में दिनो दिन प्रगति होती रहे |
कंपनी, कारखाना, उद्योग, स्टार्टअप, फर्म का नाम ही उसकी पहचान होती है। हमने कई बार ये देखा है बिज़नेस लोकेशन होने पर भी कुछ दुकानों में / फर्म में ग्राहकों की भीड़ नहीं होती। इसके कई कारण होते हैं लेकिन उनमें एक प्रतिष्ठान का नाम भी होता है जो की ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करता है। दुकान, कंपनी, प्राइवेट फर्म और पार्टनरशिप फर्म सभी के नामकरण की पद्धति अलग-अलग होती है। इसका निर्धारण करने से पहले संचालक, सदस्यों की जन्मकुंडली का गहनता से अवलोकन आवश्यक है । वास्तु के अनुसार, अंक ज्योतिष और आपके कुल देवी देवता इत्यादि का विचार किया जाना आवश्यक होता है । जिस स्थान मे फर्म खोलने जा रहे हैं उस स्थान की भूमि, प्रारम्भ करने का दिन, समय, राशि के नाम तथा तिथि का भी ज्ञान होना आवश्यक है ।
फर्म आपकी मां होती है जिस तरह मां सभी को पालती है उसी तरह फर्म भी सभी का पोषण करती है इसके साथ सभी लोगों को भाग्य जुड़ा रहता है।इसिलिये अच्छी तरह से सोच समझकर पंजीकरण आपकी नाम राशि के अनुसार करना चाहिए तथा राशि के नाम अक्षर का भी पता होना आवश्यक है वही आपके भाग्य को बुलंदियों पर पहुँचाता है और आपके तथा आपक परिवार का भाग्य निर्धारण करता है ।
मेष – इस राशि वालों को म,ध,अ ,ह से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
वृषभ – इस राशि के लिये प,ज ,व से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
मिथुन – इस राशि वालों को क,र,स से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
कर्क – इस राशि के लिये ह,न,ज,द से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
सिंह – इस राशि के लिये म,ध,अ अक्षर से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
कन्या – इस राशि के लिये प,ज,द,व से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
तुला – इस राशि वालों को र,स,क इन नाम अक्षर से शुभ परिणाम प्राप्त होंगे।
वृश्चिक – इस राशि वालों को द,ह,न से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
धनु – इस राशि वालों को अ,म,क नाम शुभ रहेंगे।
मकर – इस राशि वालों को प,व,र से प्रारम्भ होने वाले नाम भाग्यवर्धक रहेंगे।
कुम्भ – इनके लिये र,म,क ये नाम शुभ है।
मीन – इनके लिये ह,न,प ये नाम परम शुभ रहेंगे।
उपरोक्त राशि के अनुसार बताए गए राशि के नाम अक्षर आपके व्यवसाय के नामकरण में सहायक होंगे | आपको इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो हमसे संपर्क कर सकते है | यहाँ क्लिक करें
शरद पूर्णिमा धन समृद्धि का पर्व… Read More
Vat Savitri (Jyeshtha Amavasya) Vrat 2023:… Read More